iPhone 17 Launch: A19 Chip, 48MP Camera और 40W Fast Charging

Apple ने अपना नया iPhone 17 लांच कर दिया है। जो 8GB RAM, Apple A19 का चिपसेट और Super Retina XDR OLED Display के साथ डिजाइन किया गया। इसमें आपको 18MP Front Camera और 48MP Dual Rear Camera मिल जाएगा।

iPhone 17
Credit by Apple website

जिससे आप 4K वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं। यह फोन 3692 mAh और 40W Fast Charging के साथ आता है। और इसके साथ IP68 का रेटिंग मिल जाएगा। तो आईए जानते हैं। इसके सारे फीचर्स

iPhone 17 Design और Build Quality

Apple ने इस फोन को पहले से काफी ज्यादा स्लिम और प्रीमियम लुक के साथ डिजाइन किया है। जिसको हाथ में पकड़ने में काफी आसान और प्रीमियम लगता है। इस फोन के बैक पैनल में Aluminium फ्रेम और Color-infused Glass का इस्तेमाल किया गया है। जो इस फोन को और भी ज्यादा मजबूत बनाता है।

इसमें IP68 का रेटिंग मिल जाएगा। जो इस फोन को पानी के 6 मीटर की गहराई में भी 30 मिनट तक सुरक्षित रख सकता है। और साथ ही यह फोन dust Proof के साथ आता है। जो आपके फोन को धूल से भी बचाता है।

iPhone 17 Display Features

iPhone 17 में आपको 6.3 इंच का Super Retina XDR OLED डिस्प्ले मिल जाएगा। जो देखने में काफी प्रीमियम लगता है। iPhone के स्क्रीन में 1206×2622 px (FHD+) रिजॉल्यूशन और 458 ppi Pixel Density मिल जाएगा।

इस फोन में 3000 nits का Peak Brightness मिलता है। जिससे कड़ी धूप में भी फोटो या वीडियो दिखाई देता है। यह फोन 120Hz proMotion Refresh Rate के साथ आता है। जिससे स्क्रोलिंग और गेमिंग खेलने में काफी स्मूद चलता है।

iPhone 17 Camera Setup

Apple ने एक बार फिर से इस फोन में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया है। जिसमें यूजर्स next लेवल की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी कर सकते हैं। इस फोन में 48MP का वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा मिल जाएगा। जिसमें यूजर्स क्लियर फोटो क्लिक कर सकते हैं। और साथ ही इसमें 10x Digital Zoom सपोर्ट भी मिलता है।

जिससे कोई भी दूर के चीजें आसानी से क्लिक कर सकते हैं। और इसके साथ इसमें 48MP Ultra-Wide Angle Camera देखने को मिल जाता है। जिससे यूजर्स group फोटो और वाइड शॉट्स आसानी से क्लिक कर पाएंगे। इसके साथ Dual-Color LED Flash भी मिल जाता है। जिससे रात के टाइम क्लियर फोटो क्लिक कर सकते हैं। वहीं अगर हम वीडियो रिकॉर्डिंग की बात करें तो इसमें 4K वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं।

कुल मिलाकर यह फोन उन के लिए ज्यादा अच्छा जो वीडियो शूटिंग और फोटोग्राफी का काम करते हैं। इस फोन के फ्रंट कैमरे को ख़ास तौर पर उन लोगों के लिए डिजाइन किया गया है। जो फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के दीवाने हैं। इस फोन के सेल्फी कैमरे से 4k वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं। साथ ही रेटीना फ्लैश लाइट भी देखने को मिल जाता है।

iPhone 17 Performance और Processor

Apple ने इस फोन में Apple A19 Bionic चिपसेट के साथ लॉन्च किया है। जो High performance और power Efficiency के लिए डिजाइन किया गया है। इसमें आप स्मूथ गेमिंग और मल्टीटास्किंग आसानी से कर पाएंगे। यह फोन में 8GB रैम के साथ आता है।

जो फोन के परफोर्मेंस को और ज्यादा जबरदस्त बना देता है। साथ ही इसमें Hexa Core (Dual Core + Quad core) सेटअप मिल जाएगा। जिससे गेमिंग, 4k वीडियो एडिटिंग और हैवी मल्टीटास्किंग आसानी से कर पाएंगे। इसके साथ इसमें 10-15 Apps एक साथ रन करके फोन को स्मूथली चला सकते हैं।

iPhone 17 Battery और Charging

इस फोन के अंदर आपको 3692 mAh की बैटरी मिल है। आईफोन की बैटरी भले ही छोटी है। लेकिन एप्पल ने इस बैटरी को पावर ऑप्टिमाइज किया है। जिसे आप एक बार चार्ज करने के बाद पूरे दिन आसानी से चला सकते हैं।
जिसमें आप 16 से 18 घंटे वीडियो सॉन्ग देख सकते हैं। और अगर आप गेम खेलते हैं। तो इसमें आप 6 से 7 घंटे आसानी से गेमिंग कर सकते हैं। और इसके साथ इसमें 40W का फास्ट चार्जिंग और USB Type-C पोर्ट दिया गया है। जिससे आप अपने फोन को सिर्फ 30 मिनट में 50% तक चार्ज कर पाएंगे।

iPhone 17 Connectivity Options

इस फोन के अंदर आपको ड्यूल सिम का ऑप्शन मिल जाता है। जिसमें आप SIM1 में Nano SIM और SIM2 में eSIM लगा सकते हैं। यह स्मार्टफोन 5G सपोर्ट के साथ आता है जिससे आप फास्ट इंटरनेट का आनंद ले सकते हैं। वहीं अगर हमें इसकी स्टोरेज की बात करें तो इसमें 256GB और 512GB दो टाइप के स्टोरेज मिल जाते हैं। जिसमें आप फोटो और वीडियो आसानी से रख सकते हैं।

भारत में iPhone 17 Price और Availability

इस फोन का प्री – ऑर्डर 12 सितंबर से शुरू हो जाएगी। अगर हम इसके प्राइस की बात करें तो इसमें आपको दो अलग-अलग प्राइस देखने को मिल जाएंगे जिसमें 256 GB का कीमत 82,900 रुपए और 512GB की कीमत 10,2900 रुपए रखी गई है।

यह फोन 19 सितम्बर से Amazon,Flipkart और Apple Store सेल होना शुरू हो जाएगी। वहीं अगर हम इसके कलर की बात करें तो इसमें आपको पांच कलर्स मिल जाते हैं। जिसमें Lavender,Sage,Mist Blue,White और Black कलर ऑप्शन मिल जाते हैं।

डिस्क्लेमर: इस पोस्ट में दी गई सभी जानकारियां ऑनलाइन और रिपोर्ट से लिया गया है। इस फोन को खरीदने से पहले या फिर प्री – ऑर्डर देने से पहले आप इनके ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर एक बार जरूर चेक करें।

Leave a Comment