छावा मूवी की कहानी क्या हैं ? || Chhava Movie Reviwe In Hindi 2025

संभाजी महाराज कौन थे

chhava movie

छत्रपति शिवाजी महाराज के बारे में कौन नहीं जानता लेकिन काफ़ी कम ही लोग संभाजी महाराज के बारे में जानते है तो आज हम chhava movie के संभाजी महाराज के बारे में बात करने वाले हैं जिन्होंने मराठा साम्राज्य को संभाल कर औरंगजेब के मुगल शासकों के सामने काफ़ी मुश्किलें खड़ी कर दी थीं

और आज विक्की कौशल, डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर और प्रोड्यूसर दिनेश विजान के साथ मिलकर उन्ही वीर संभाजी महाराज की जीवनी पर ‘छावा’ फिल्म लायें हैं तो अगर आप भी chhava movie देखने की सोच रहे हैं तो ये हमारा रिव्यू एक बार ज़रूर पढ़ के जायें.

छत्रपति, शिवाजी महाराज की कहानी कौन नहीं जानता है शिवाजी महाराज ने मुगल शासकों का जीना हराम कर दिया था लेकिन जब शिवाजी महाराज इस दुनिया को छोड़ चले ( निधन) गए तो उनके चाहने वाले और उनके दुश्मन सभी ने शोक मनाया था शिवाजी महाराज के निधन के बाद सब लोगों ने यही सोचा की अब कोई नहीं है जो मराठा साम्राज्य को आगे ले कर जा सके

तब शिवाजी महाराज के बटे ने संभाजी महाराज ने पूरे मराठा साम्राज्य को संभाला और औरंगज़ेब के मुग़ल शासकों को मुश्किलों में डाल दिया था और आज उन्ही वीर सांभाजी महाराज के जीवनी पर विक्की कौशल, डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर और प्रोड्यूसर दिनेश विजान के साथ मिल कर एक फ़िल्म रिलीज़ किया जिसका नाम ‘छावा’ है

छावा मूवी की कहानी क्या हैं ?

शिवाजी सावंत की हुई किताब ‘छावा’ पर विक्की कौशल सांभाजी महाराज का किरदार निभा रहे हैं . जब शिवाजी महाराज जी का निधन हो गया तब औरंगजेब के मुगल शासकों ने अपने साम्राज्य को आगे बढ़ाने की कोशिश करने लगे लेकिन उसी शिवाजी महाराज जी के बेटे सांभाजी महाराज ने औरंगजेब के मुगल शासकों को यह बता दिया कि ‘शेर भले ही चला गया हो लेकिन मराठा साम्राज्य का वंश ‘छावा’ अभी ज़िंदा है

और शिवाजी के मराठा साम्राज्य को अपने जीते जी डूबने नहीं देगा और सांभाजी महाराज अपने पिता शिवाजी महाराज से कम नहीं थे लेकिन उनकी ज़िंदगी दर्द से भारी पड़ी थी और विक्की कौशल, डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर और प्रोड्यूसर दिनेश विजान ने इस फ़िल्म में यही दिखाने का प्रयास किया है.

इस chhava movie के शुरुआत में ही आपको एक धमाकेदार युद्ध देखने को मिल जाता है और यहीं पर ही विक्की कौशल पहली छत्रपति संभाजी महाराज के रूप में देखने को मिल जाते हैं और उनके चहरे पर एक अलग सी चमक दिखाई पड़ती है और एक बुलंद आवाज के साथ चौड़ी छाती करके युद्ध करते हुए देखने को मिलते हैं

इसके अलावा आपको विक्की कौशल एक नर्म मिज़ाज के देखने को मिलते हैं छत्रपति संभाजी महाराज एक बहादुर योद्धा होने के साथ – साथ एक नर्म दिल वाले इंसान भी थे संभाजी महाराज अपने माँ और पिता को खोने के बाद बहुत ही दुःखी रहते थें और सपनों में अपने माँ को ढूँढते रहते थे लेकिन उनको माँ की जगह उनके पिता छत्रपति शिवाजी महाराज की आवाज़ सुनाई देती थी लेकिन उनके पिता शिवाजी महाराज अपने बटे को मार्ग दिखाते थे लेकिन एक माँ का प्यार नहीं दे पाते थे.

छावा फ़िल्म में दहाड़े हुए विक्की कौशल 

संभाजी महाराज का रोल विक्की कौशल ने काफ़ी बेहतरीन तरीक़े से निभाया है और आप जा कर थिएटर में उनकी मेहनत को देख सकते हैं विक्की कौशल ने एक इंटरव्यू में बताया कि उनके डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर ने उन्हें बोला है कि आप इस मूवी एक शेर की तरह लगने चाहिए और विक्की कौशल ने बहुत ही शानदार काम करके दिखाया विक्की कौशल इस फ़िल्म की शूटिंग में इतने लीन थे की आप इस chhava movie को देखेंगे तो आपको ऐसा लगेगा की संभाजी महाराज ख़ुद इस किरदार को निभा रहे है

इस chhava movie में दिखाया गया है की संभाजी महाराज औरंगज़ेब के मुग़लों के सैनिकों से युद्ध कर रहे हैं लेकिन संभाजी महाराज के सभी साथी एक- एक करके सब मरते जा रहे हैं और संभाजी 1000 मुग़ल सैनिकों पर भारी पड़ रहे हैं मुग़लों की सेना सांभाजी को जंजीरों में जकड़ लेती है फिर भी मुग़ल की सेना उनके पास जाने में डरती है यही सब सीन बताती है की विक्की कौशल ने इस chhava movie के लिए कितना मेहनत किया है आप chhava movie को देखेंगे तो आपकी रूह काँपने लग जाएगी

रश्मिका मंदाना ने छावा मूवी में संभाजी महाराज की पत्नी (येशुबाई) का किरदार निभाया

विक्की कौशल इस मूवी में कुछ ऐसी भी सीन है जो आपके दिल को छू लेगी और जिस तरह से विक्की कौशल ने संभाजी महाराज का पूरे मूवी में किरदार निभाया है ओ आपके दिल को महसूस करा देगी और इस मूवी में आपको रश्मिका मंदाना देखने को मिल जायेंगीं जो संभाजी महाराज की पत्नी येशुबाई का किरदार निभा रही हैं

chhava movie में इन्होंने विक्की कौशल का पूरा साथ देने की कोशिश की है इन दोनों जोड़ियों को पब्लिक काफ़ी प्यार भी दे रही है इन दिनों के chhava movie में काफ़ी अच्छे – अच्छे सीन देखने को मिल जायेंगे इन दोनों की एक्टिंग को काफ़ी पसंद किया जा रहा है

अक्षय खन्ना का किरदार दिल दहलाएंगे

अक्षय खन्ना औरंगजेब के रूप में विलेन का किरदार निभाते हुए नज़र आ रहे हैं डीए मेकअप लैब कमाल के प्रॉस्थेटिक में पहचान पाना बहुत मुश्किल है उनके लुक के साथ – साथ ओ अपने किरदार को भी काफ़ी अच्छे तरीक़े से निभाते हुए नज़र आएँगे chhava movie में जब संभाजी बुढ़े औरंगज़ेब के सामने खड़े होते हैं

तो आप औरंगज़ेब की जलन उसकी आँखों में देख सकते हैं ओ सोचता है की कास कोई ऐसा योद्धा मेरे पास भी होता जो संभाजी महाराज को टक्कर दे सके और अक्षय खन्ना की इसी नजरो ने chhava movie में और चार – चांद लगा देती है अक्षय खन्ना की आंखो में भारत के लिए नफ़रत और दूसरों में उनके लिए ख़ौफ़ और भारत को अपना बनाने का लालच ये बताती है की औरंगज़ेब का शासक कितना डरावना रहा होगा

chhava movie में इसके अलावा काफ़ी सारे और भी एक्टर्स जैसे – दिव्या दत्ता, डायना पेंटी, अनिल जॉर्ज, आशुतोष राणा आदि लोगों ने काफ़ी मेहनत की हालांकि इनको ज़्यादा रोल नहीं मिल पाया लेकिन जितने भी इन एक्टर्स ने काम किया क़ाबिले तारीफ़ है

छावा मूवी में संभाजी जी के दोस्त कवि कलश के रूप में विनीत कुमार सिंह किरदार निभाते नज़र आएँगे संभाजी महाराज की कविता भी सुनेने लायक है जिसका पूरा श्रेय इरशाद कामिल को जाता है जिन्होंने ऋषि विरमानी के साथ मिलकर इस फ़िल्म का डायलॉग लिखा है

यहां थोड़ी सी कमी रह गई

लक्ष्मण उतेकर ने chhava movie में जान फूँकने के लिए काफ़ी सारे युद्ध के सीक्वेंस डाले हैं जिसके कारण chhava movie को और बहतरीन बनाने में मदद करती है लक्ष्मण उतेकर ने जो सीक्वेंस डाला है ओ काबिले तारीफ़ है इन्होंने जिस तरह कोरियोग्राफी की है खून-खराबा और निर्दयीता सबकुछ आपको इस फ़िल्म में देखने को मिल जाएगा

लेकीन कोई भी मुवी परफेक्ट नहीं बन पाती है सभी में कुछ न कुछ जरूर कमी होती है और इस मूवी में आपको थोड़ी बहुत एडिटिंग की कमी जरूर महसूस होगी chhava movie की जो रफ़्तार है ओ थोड़ी ढीली है जिससे आपको लगेगा की आप सदियों से इस मूवी को बैठ कर देख रहे हैं

पिक्चर में काफी डायलॉगबाजी है. लेकिन शायद ही कोई डायलॉग होगा, जो आपको बाद में याद रहे. ढीले फर्स्ट हाफ के बाद एक्शनभरा सेकेंड हाफ आपके मन में दिलचस्पी जगाता है. पिक्चर का म्यूजिक बहुत खास नहीं है, लेकिन इसका बैकग्राउंड स्कोर आपके एक्सपीरिएंस को अच्छा बनाता है. इसमें टॉर्चर के सीन्स हैं

जो आपको दूसरी तरफ देखने पर मजबूर करेंगे. खूब-खराबा, मारकाट जैसे सीन्स से अगर आपको दिक्कत है तो मन पक्का करके ही आपको chhava movie देखने जाना चाहिए.

इस मूवी में काफ़ी सारे आपको डायलॉगबाजी मिल जाएँगे लेकिन आप बहुत कम ही इस मूवी का डायलॉग याद रख पाएंगे क्योंकि इसमें आपको आधी मूवी एक्शन से भरा मिलेगा जो आपके मन में दिलचस्पी लाता है और इस मूवी का म्यूजिक भी कुछ खास नहीं है

लेकिन इसका बैकग्राउंड स्कोर आपके एक्सपीरियंस को थोड़ा अच्छा बनाता है और दूसरी तरफ़ इस chhava movie में काफ़ी ख़ून – खराबा मारकाट सीन आपके ऊपर काफ़ी प्रभाव डालता है जिससे आपको दिक्कत हो सकती है तो अगर आपने अपने मन को पक्का कर लिया है तो आप छावा मूवी देखने जा सकते हैं

kingdom movie vijay deverakonda release date ott platform

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top