Chhava Box Office Collection Day 2: विक्की कौशल की फिल्म छावा जो संभाजी महाराज के जीवनी पर बनायीं गयी है आज दूसरे दिन भी बम्पर कमाई की है तो आईये जान लेते हैं कि दो दिनों में छावा मूवी ने कितनी कमाई कर चुकी है

बॉलीवुड सिनेमा में बहुत दिनों के बाद कोई मूवी हिट हो रही है अभिनेता विक्की कौशल ने जिस तरह से छावा मूवी में काम किया है ओ काबिले तारीफ है विक्की कौशल के रूप में बॉलीवुड को एक और नया सितारा मिलता दिखाई दे रहा है विक्की कौशल की नयी मूवी छावा रिलीज़ के पहले दिन ही chhava box office collection लगभग 31 करोड़ रूपए की कमाई
और दूसरे भी रात के 10 तक लगभग 30 करोड़ रूपए की कमाई की है दो दिन में छावा मूवी ने chhava box office collection लगभग 62 करोड़ रूपए की कमाई कर चुकी है और जिस तरह से मूवी को देखने के लिए SUNDAY की बुकिंग चल रही है उससे लगता हैं की SUNDAY की रात तक ये मूवी 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर लेगी

36.50 करोड़ रूपए दूसरे दिन ही कमा लिए
विक्की कौशल की छावा मूवी उनके पुरे करियर में बतौर सोलो अभी तक की सबसे हिट मूवी नजर आ रही है इस मूवी ने रिलीज़ के पहले दिन ही chhava box office collection 31 करोड़ रूपए की कमाई की है और विक्की कौशल के पुरे करियर में सबसे बड़ा चमत्कार किया इस मूवी का बजट 130 करोड़ रूपए बताया जा रहा था
और छावा मूवी के डायरेक्टर और प्रोडूसर को ये उम्मीद था की इस मूवी के ओपेनिग के दिन 20 से 25 करोड़ रूपए के आसपास कमाई कर लेगी लेकिन इस मूवी ने उनके उम्मीदों और महाराष्ट्र के सिनेमाघरों ने उनके सभी समीकरणों को बदल कर ही रख दिया
महाराष्ट्र के लगभग सभी सिनेमाघरों में बीती रात छावा मूवी की हाउसफुल शो बताई जा रही है SUNDAY के दिन और भी ज्यादा छावा मूवी देखने वालों की भीड़ बढ़ गयी है छावा मूवी ने शनिवार के दिन chhava box office collection लगभग 36.50 करोड़ रूपए की कमाई हुई है
क्या आज बनेगी सौ करोड़ी फिल्म?
छावा मूवी के एडवांस बुकिंग खुलने के दिन ही ये पता चल गया था कि छावा मूवी सबसे ज्यादा कमाई महाराट्र में ही करने वाली है दो दिनों में छावा मूवी के जितने भी कलेक्सशन के आकड़े आये हैं उससे यही लगता हैं की इस मूवी का लगभग 70% की जो कमाई हैं ओ सब महाराष्ट्र से ही आ रही हैं
और बाकि दूसरे राज्यों में इस मूवी को उतनी सफलता नहीं मिल पा रही हैं लेकिन वही हम दक्षिण तरफ की बात करे तो इस मूवी का बोलबाला देखने को मिल रहा है और ये बॉलीवुड सिनेमाघरों के लिए शुभ संकेत माना जा रहा है
और अगर हम FILM का घरेलु कलेक्सशन देखे तो इस मूवी ने रविवार के दिन ही 100 करोड़ रूपए का अकड़ा छू लिया था तो आप इससे अंदाजा लगा सकते है की कितनी कमाई कर लेगी ये मूवी
कलेक्शन को लेकर फिल्म ट्रेड में हुआ आरोप-प्रत्यारोप
महाराष्ट्र फिल्म ट्रेड में फिल्म ‘स्काई फ़ोर्स’ कि तरह ही ‘छावा’ मूवी के कलेक्सशन को लेकर अनबन चालू हो चूका है फिल्म के ट्रेड एनालिस्ट नरेंद्र गुप्ता ने शनिवार के दिन शाम के टाइम एक वीडियो पोस्ट किया जिसमे उन्होने बताया है कि chhava box office collection के जो बताये जा रहे हैं ओ सब fake हैं
इससे पहले कोमल नाहटा ने इस मूवी को लेकर बोला कि निर्मता दिनेश विजन की जो फिल्म स्काई फाॅर्स आयी है उसके जितने भी कलेक्सशन है सब बनावटी है हेड डेंजिल डायस ने भी बॉलीवुड सिनेमा के chhava box office collection के आकड़ो को झूठा बताया है
इसके अलावां इस मूवी के analyzer आमोद मेहरा ने भी बोला कि जिन लोगो ने भी जवान और पठान के बॉक्स ऑफिस कलेक्सशन पर सवाल नहीं उठाया तो उनको फिल्म छावा के कलेक्सशन पर सवाल उठाने की कोई जरुरत नहीं है
सौतेली मां के साजिश की कहानी

फिल्म में ये भी बताया गया है कि संभाजी की सौतेली मां ने उनके खिलाफ औरंगजेब से मिलकर षडयंत्र रचा।
शिवाजी सावंत के लिखे उपन्यास पर लक्ष्मण उतेकर ने फिल्म छावा को बनायीं है इस फिल्म की शुरुवात संभाजी की सेना के बुरहानपुर के हमले से हुई है
और इस मूवी का End संभाजी के औरंगजेब की पकड़ में की गयी नृशंस हत्या पर है इस मूवी में संभाजी के दोनों सालों को उनसे दुश्मनी करते हुए दिखाया गया है इस मूवी में बताया गया है की संभाजी की जो सौतेली माँ थी ओ औरंगजेब के साथ मिल कर साजिश रचाई थी