Anora: डायरेक्टर सीन बेकर की फिल्म ‘अनोरा’ ने ऑस्कर 2025 में बेस्ट फिल्म समेत कुल पांच अवॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं। इस फिल्म में खास और इससे जुड़ी उपलब्धियां आज की पोस्ट में हम आपको बतायेंगे

2025 के ऑस्कर आयोजन लॉस एंजिल्स के डॉल्बी थिएटर में किया गया। डायरेक्टर सीन बेकर की फिल्म ‘अनोरा’ ने बेस्ट एक्ट्रेस और बेस्ट फिल्म के साथ कुल 5 अवॉर्ड अपने नाम कर लिया है। जिसके लिए अभिनेत्री मिकी मैडिसन को ‘अनोरा’ फिल्म के लिए बेस्ट एक्ट्रेस के अवॉर्ड भी दिया गया है। डायरेक्टर सीन बेकर को इस फिल्म के लिए बेस्ट एडिटिंग और बेस्ट स्क्रीनप्ले के अवॉर्ड से नवाजा गया।
‘Anora’ की कहानी क्या है?
डायरेक्टर सीन बेकर की फिल्म ‘Anora’ किसी काल्पनिक घटनाओं पर बनी हुई लगती है। इस फ़िल्म की मुख्य किरदार निभाने वाली एनी (मिकी मैडिसन) एक स्ट्रिप क्लब में डांसर है। जो एक रशियन लड़की है। लेकिन मिकी मैडिसन अमेरिकी में रहती हैं। इनको अंग्रेज़ी बोलना बहुत पसंद है। एनी एक अमीर बिजनेसमैन और खानदानी लड़के ke साथ शादी कर लेती हैं। जब यह बात एनी के माता-पिता को पता चलती है। तो वह रशिया से अमेरिका जाने लगते, हैं। और शादी को तोड़ने की जिद्द करते हैं।
ऑस्कर अवॉर्ड के अलावा और कौन से अवॉर्ड जीते हैं
एनोरा ने अब तक 193 नॉमिनेशन में से 75 अलग-अलग कैटेगरी के अवॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं। जाने इस फिल्म ने कौन से प्रमुख अवॉर्ड अपने नाम किए।
- ऑस्कर 2025 – 6 नॉमिनेशन में से एनोरा ने कुल 5 अवार्ड अपने नाम कर लिए हैं।
- कान फिल्म फेस्टिवल – इस फिल्म को सबसे प्रतिष्ठित पाम डिओर अवॉर्ड से नवाजा गया है।
- बाफ्टा – बाफ्टा फिल्म में कुल 7 नॉमिनेशन हुए थें। जिसमें से बेस्ट कॉस्टिंग और बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड अपने नाम किया।
- इंडीपेंडेंट स्पिरिट अवॉर्ड – इंडीपेंडेंट स्पिरिट अवॉर्ड में कुल 5 नॉमिनेशन हुए थें। जिसमें से अनोरा ने 3 अपने नाम कर लिया है। इसके अलावा इसमे बेस्ट डायरेक्टर,बेस्ट लीड परफॉर्मेंस और बेस्ट फीचर अवार्ड भी शामिल है।
- क्रिटिक्स चॉइस अवॉर्ड – क्रिटिक्स चॉइस अवॉर्ड प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ अमेरिका अवॉर्ड में बेस्ट थिएट्रिकल मोशन पिक्चर के अवॉर्ड, बेस्ट पिक्चर अवार्ड समेत बहुत सारे अन्य अवार्ड से इस फिल्म को नवाजा गया है
Anora फिल्म से जुड़ी खास बातें
- ‘अनोरा’ फिल्म की शूटिंग केवल 35 दिनों में हुई थी। जिसमें से 25 मिनट के होम अटैक सीन को फिल्म आने में 10 दिन लगे थे।
- इस फिल्म के कई सीनों के बैकग्राउंड में ओरिजिनल स्ट्रिपर्स भी रखा गया था। ताकि इस फिल्म के सभी सीन असली लगे।
- आस्कर में ‘anora’ के इस प्रदर्शन के बाद सीन बेकर ने एक ही फिल्म के लिए तीन अवॉर्ड हासिल करने वाले चौथे व्यक्ति बन गए हैं। इसके अलावा बेस्ट स्क्रीनप्ले, बेस्ट डायरेक्टर और बेस्ट एडिटिंग अवॉर्ड से भी नवाजा गया है।
kingdom movie vijay deverakonda release date ott platform
क्या छावा फिल्म आज 100 करोड़ रूपए का अकड़ा पार कर लेगी | chhava box office collection