Vivo ने अपने नए 5G स्मार्टफोन Vivo V60e को भारत में लॉन्च करने जा रहा है। अगर आप कोई ऐसा स्मार्टफोन ढूंढ रहे हैं। जो पावरफुल प्रोसेसर, प्रीमियम लुक डिजाइन, दमदार कैमरे और vivo v60e price in india आपके बजट में हो।
Vivo ने कुछ ऐसे ही फीचर्स के साथ अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है। तो आईए जानते हैं। इसके launch date, price, specifications, features, camera और sale details के बारे में।
Vivo V60e Specifications
Display
इस स्मार्टफोन में आपको 6.77 इंच का AMOLED मिल सकता है। जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। जिससे गेमिंग और स्क्रोलिंग करने में काफी स्मूद लगता है। साथ ही 1080×2392 px का रेजुलेशन और 4500 nits पीक ब्राइटनेस देखने को मिल जाएगा। जिससे धूप में भी काफी क्लियर दिखाई देगा। यह स्मार्टफोन punch-hole display और स्क्रीन प्रोटक्शन के साथ आएगा।
Processor
इस स्मार्टफोन में आपको Chipset MediaTek Dimensity 7300 का पावरफुल चिपसेट देखने को मिल सकता है। 4 nm का Fabrication और Mali-G615 MC2 का ग्राफिक्स देखने को मिल जाएगा।
इसमें आपको 8 GB रैम देखने को मिल जाएगा। जिसमें आप गेमिंग और मल्टी टास्किंग कर सकते हैं। और यह स्मार्टफोन Android v15 ऑपरेटिंग सिस्टम, 3 Years का OS Updates, 5 Years का Security Updates और Funtouch OS के Custom UI के साथ आता है।
Battery
अगर हम इस स्मार्टफोन के बैटरी बैकअप की बात करें तो इसमें आपको 6500 mAh की पावरफुल बैटरी देखने को मिल सकती है। और इसके साथ इसमें आपको 90W Flash Charging देखने को मिल जाएगा। जिससे आप अपने फोन को कुछ ही टाइम में फुल चार्जिंग कर पाएंगे।
Camera
इस स्मार्टफोन में आपको 200 MP का वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा मिल जाता है। जिसमें आप लगभग 30X तक डिजिटल जूमिंग कर सकते हैं। साथ ही इसमें आपको 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेकेंडरी कैमरा देखने को मिल जाएगा। इसमें Autofocus और फ्लैश भी दिया जाएगा।
अगर हम इसके फ्रंट कैमरे की बात करें तो इसमें आपको 50MP का वाइड एंगल कैमरा देखने को मिल जाएगा। जिससे आप एक क्लियर सेल्फी और वीडियो कॉलिंग कर सकते हैं। और इसके साथ इसमें ऑटोफोकस का भी ऑप्शन मिल जाएगा। जो आपके चेहरे को अपने आप फोकस करेगा जिससे आप एक अच्छी क्वालिटी की फोटो क्लिक कर सकते हैं।
Design
इस स्मार्टफोन के डिजाइन की बात करें तो इसमें आपको 7.49 mm का थिकनेस देखने को मिल जाएगा। जो देखने में काफी स्लिम लगता है। और यह स्मार्टफोन 190 grams के साथ आता है। साथ ही इसमें आपको IP68, IP69 का रेटिंग मिल जाएगा।
Vivo V60e 5G Phone Performance
अगर हम इस स्मार्टफोन के परफॉर्मेंस की बात करें तो इसमें आपको MediaTek Dimensity 7300 का पॉवरफुल चिपसेट मिल जाएगा। साथ ही यह स्मार्टफोन 5G सपोर्ट के साथ आता है। जिससे इस फोन का परफोर्मेंस और भी जबरदस्त हो जाता है। जिससे आप Gaming, multitasking और photography में यह फोन smooth experience देगा।
Vivo V60e Launch Date in India
Vivo V60e Price in India
Vivo V60e Sale on Amazon / Flipkart
हमने अभी Vivo V60e price in India के बारे में बात की लेकिन अब हम आपको बताएंगे कि आप इस फोन को कहा से और कैसे खरीद सकते हैं। अगर हम इस फोन के बिक्री की बात करें तो आप इस फोन को Amazon, Flipkart, और Vivo की official website से खरीद सकते हैं। इस फोन को लॉन्च होते ही कंपनी बैंक डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर भी दे सकती है।
डिस्क्लेमर: इस पोस्ट में दी गई सभी जानकारियां ऑनलाइन और रिपोर्ट्स से लिया गया है। इस फोन के लॉन्च होने के बाद Vivo V60e price in India और फीचर्स में बदलाव हो सकता है। कृपया इस फोन को खरीदने से पहले आप इनके ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर एक बार जरूर चेक कर लें।