Realme P4 5G: Powerful Design और Flagship Performance वाला धमाकेदार Smartphone

Realme ने अपना P4 सीरीज का एक और नया स्मार्टफोन Realme P4 5G को लॉन्च कर दिया है। 7000 mAh की पावरफुल बैटरी देखने को मिल जाएगा। इसके अलावा इसमें 50 MP का वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा, 6.77 इंच का AMOLED डिस्प्ले, MediaTek Dimensity 7400 Ultra का पॉवरफुल चिपसेट देखने को मिलता है। तो आईए जानते हैं। इसके फीचर्स और कीमत

Design & Display

अगर हम Realme P4 5G के डिजाइन और डिस्प्ले की बात करें। तो इस फोन का फ्रेम प्लास्टिक और इसका बैक साइड प्लास्टिक का देखने को मिल जाएगा। इसमें IP66 का रेटिंग मिल जाएगा। जो आपके फोन को धूल और छोटे – छोटे पानी के बूंदों से बचता है।

इस स्मार्टफोन में 6.77 इंच का Hyper Glow AMOLED का डिस्प्ले देखने को मिल जाएगा। जो 144 Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। जिससे स्क्रोलिंग और गेमिंग खेलने में काफी स्मूद लगता है। साथ ही इसमें 1080×2392 पिक्सल का रिजॉल्यूशन और 4500 nits का पीक ब्राइटनेस देखने को मिल जाएगा। इस फोन के punch-hole और HDR 10+ का सपोर्ट भी दिया गया है।

Performance & Processor

Realme P4 5G में आपको MediaTek Dimensity 7400 Ultra पॉवरफुल चिपसेट देखने को मिलेगा। इसके साथ 4 nm का फेब्रिकेशन और Mali-G615 MC2 का ग्राफिक्स देखने को मिलता है। वहीं अगर हम इसके रैम और स्टोरेज की बात करें तो इसमें आपको 128GB 6GB RAM, 128GB 8GB RAM, 256GB 8GB RAM देखने को मिलता है।

Camera Features

Realme P4 5G में आपको 50 MP का वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा मिल जाता है। और 8 MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेकेंडरी कैमरा मिल जाता है। जिसमे आप 10 डिजिटल जूमिंग कर सकते हैं। जिसमे आप 4k वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं।

इसमें LED फ्लैश लाइट और Face detection का ऑप्शन देखने को मिल जाता है। वहीं अगर हम इसके फ्रंट कैमरे की बात करें। तो इसमें 16 MP का वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा मिल जाता है। जिसमे आप क्लियर फोटो और 4k वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं।

Battery & Charging

इस स्मार्टफोन में आपको 7000 mAh का पावरफुल Li-Polymer बैटरी देखने को मिल जाता है। जिसे आप एक बार चार्ज करने पर पूरे दिन आसानी से चला सकते हैं। इसके साथ 80W Ultra Charging भी दिया गया है। जो 25 मिनट में 50% तक चार्जिंग करने की क्षमता रखता है।

realme p4 5g launch date in india & Price ( Expected )

अगर हम इस स्मार्टफोन के लॉन्च डेट की बात करें। तो यह फोन 20 अगस्त 2025 को लॉन्च किया गया है। वहीं अगर हम इसकी कीमत की बात करें तो इसमें आपको तीन तरह के वेरिएंट देखने को मिल जाते हैं। जो इस प्रकार हैं।

6GB RAM + 128GB Storage₹16,499 Rupees Amazon
8GB RAM + 128GB Storage₹17,499 RupeesAmazon
8GB RAM + 256GB Storage₹19,499 RupeesFlipkart

Conclusion

Realme ने मिड-रेंज 5G सेगमेंट में एक दमदार स्मार्टफोन लॉन्च किया है। अगर आप कोई ऐसा स्मार्टफोन ढूंढ रहे हैं। जिसमे बड़ी बैटरी, फास्ट चार्जिंग, बेस्ट कैमरा क्वालिटी, पॉवरफुल चिपसेट देखने को मिले। तो Realme P4 5G आपके लिए बेस्ट हो सकता है।

vivo V60e Price in India: शानदार फीचर्स और दमदार कैमरे वाला Powerful 5G Smartphone जल्द लॉन्च

डिस्क्लेमर: इस पोस्ट में दी गई सभी जानकारी ऑनलाइन और रिपोर्ट्स द्वारा ली गई है। आने वाले समय में इस फोन के फीचर्स और कीमत में बदलाव हो सकता है। कृपया इस स्मार्टफोन को खरीदने से पहले आप इनके ऑफिशल वेबसाइट या फिर अपने नजदीकी सेल्स शॉप पर जाकर एक बार जरूर चेक करें।

Leave a Comment