Apple ने अपना लेटेस्ट फ्लेगशिप स्मार्टफोन iPhone 16 pro को लॉन्च कर दिया है। जिसका परफोर्मेंस और डिजाइन काफी जबरदस्त माना जा रहा है। इस फोन में Apple A18 Pro का पॉवरफुल चिपसेट मिल जाता है।
Design & Display
Performance
Camera System
Battery & Charging
Price & Availability
Apple ने 9 सितंबर को iphone 16 pro को लॉन्च करने का ऐलान कर दिया है। लेकिन अगर हम प्री – ऑर्डर की बात करें तो यह फोन 12 सितंबर से प्री – ऑर्डर शुरू किया गया है। अगर आप इस फोन को शॉप या फिर apple के ऑफिशल वेबसाइट से खरीदना चाहते हैं तो यह फोन 19 सितंबर तक भारत में Available हो जाएगा। वहीं अगर हम इसके प्राइस की बात करें तो इसमें आपको चार तरह के प्राइस देखने को मिल जाते हैं।
1. 8GB Ram + 128 GB Storage की कीमत फ्लिपकार्ट पर ₹112,900 रुपए देखने को मिल जाती है।
2. 8GB Ram + 256 GB Storage की कीमत क्रोमा पर ₹119,900 रुपए रखी गई है।
3. 8GB Ram + 512 GB Storage की कीमत अमेजॉन पर ₹139,900 रुपए है।
4. 8GB Ram + 1 TB Storage की कीमत अमेजॉन पर ₹159,900 रुपए रखी गई है।
डिस्क्लेमर: इस पोस्ट में दी गई सभी जानकारी ऑनलाइन और रिपोर्ट से ली गई है। आने वाले समय में iPhone 16 pro के फीचर्स और कीमत में बदलाव हो सकता है। कृपया इस फोन को खरीदने से पहले एप्पल के ऑफिसियल वेबसाइट पर या फिर अपने नजदीकी सेल्स शॉप पर जाकर एक बार चेक जरूर करें।