iPhone 16 Pro Review: कैमरा, बैटरी और परफॉर्मेंस में क्या है खास

Apple ने अपना लेटेस्ट फ्लेगशिप स्मार्टफोन iPhone 16 pro को लॉन्च कर दिया है। जिसका परफोर्मेंस और डिजाइन काफी जबरदस्त माना जा रहा है। इस फोन में Apple A18 Pro का पॉवरफुल चिपसेट मिल जाता है।

iphone 16 pro
Credit by Apple
इसमें आपको 8GB रैम और 128GB से 1TB तक स्टोरेज का ऑप्शन मिल जाएगा। और 48MP का वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा और 12MP का सेल्फी अल्ट्रावाइड कैमरा देखने को मिल जाता है। इस स्मार्टफोन में 3582 mAh की बैटरी और 20W फास्ट चार्जिंग मिल जाएगा। तो आईए जानते हैं इसके सारे फिचर्स

Design & Display

iPhone 16 pro में आपको 6.3 इंच का सुपर रेटीना XDR डिस्प्ले मिल जाएगा। जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। जिससे यूजर्स को स्क्रोलिंग करने में काफी स्मूद लगता है। इसमें आपको 1206×2622 पिक्सल का रिजॉल्यूशन और 2000 nits peak ब्राइटनेस मिल जाएगा। जिससे कड़ी धूप में भी फोटो और वीडियो क्लियर दिखाई देता है।
iPhone 16 pro
इसमें आपको 458 ppi का पिक्सल डेंसिटी और punch-hole display मिल जाता है। और यह फोन HDR+ को सपोर्ट करता है। वहीं अगर हम इसके बॉडी डिजाइन की बात करें तो इसके बैक में Textured Matt Glass मिल जाएगा। और इसके फोन का वजन 199 ग्राम होता है। और यह फोन IP68 रेटिंग के साथ आता है जिससे यह फोन 6 मीटर पानी की गहराई में भी 30 मिनट तक सुरक्षित रह सकता है।

Performance

iPhone 16 pro के अंदर Apple A18 Pro का पावरफुल चिपसेट मिल जाता है। जिससे यह फोन फास्ट और स्मूथ चलता है। और इसमें आपको Hexa Core (4.05 GHz, Dual core + 2.42 GHz, Quad core) का CPU मिल जाएगा। जिससे आप कोई भी का टास्क बहुत ही फास्ट कर पाएंगे।
iPhone 16 pro
इस स्मार्टफोन में आपको 3nm का फेब्रिकेशन और Apple GPU (six-core graphics) का GPU देखने को मिल जाएगा। और इस फोन में आपको 8GB रैम और 1TB /128GB /256GB और 512GB का स्टोरेज के ऑप्शन मिल जाएगा। जिसे आप अपने बजट के हिसाब से चॉइस कर सकते हैं।

Camera System

एप्पल खासतौर पर अपने कैमरे के लिए जाना जाता है। इस फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमें 48MP का प्राइमरी वाइड एंगल कैमरा दिया जाता है। जिसमें आप 5x तक जूम कर सकते हैं। और 48MP का सेकेंडरी अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा देखने को मिल जाएगा। साथ ही इसमें 12MP का Tertiary टेलीफोटो कैमरा मिल जाता है। जिसमें आप 25x का डिजिटल जूमिंग कर पाएंगे।
iPhone 16 pro
iPhone 16 pro में आपको काफी सारे फीचर्स देखने को मिल जाते हैं। जैसे – Autofocus, OIS, Flash, Image Resolution, Shooting Modes, आदि ऑप्शन देखने को मिल जाएगा। इसके साथ इसमें आप 3840×2160, 1920×1080 के वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं। वहीं वीडियो रिकॉर्डिंग फीचर्स की बात करें तो इसमें Slow motion, Video HDR, Night Time-Lapse और Macro video जैसे फीचर्स देखने को मिल जाएंगे।
वहीं अगर हम iPhone 16 pro के फ्रंट कैमरे की बात करें तो इसमें 12MP का वाइड एंगल कैमरा देखने को मिल जाएगा। इसके साथ इसमें ऑटोफोकस और रेटीना फ्लैश का ऑप्शन मिल जाता है। और इसमें आप 3840×2160 और 1920×1080 के वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं।

Battery & Charging

iPhone 16 pro में आपको 3582 mAh की Li-ion कंपनी की बैटरी मिल जाती है। जिसे आप एक बार चार्ज करने पर पूरे दिन आसानी से चला सकते हैं। साथ ही इसमें आपको 20W का फास्ट चार्जिंग मिल जाएगा। जिससे आप इस फोन को 30 मिनट के अंदर 50% तक चार्ज कर सकते हैं। इसके साथ आपको 25W का वायरलेस चार्जिंग भी मिल जाएगा। जिससे यूजर्स बिना किसी वायर के भी फोन को चार्ज कर सकते हैं।

Price & Availability

Apple ने 9 सितंबर को iphone 16 pro को लॉन्च करने का ऐलान कर दिया है। लेकिन अगर हम प्री – ऑर्डर की बात करें तो यह फोन 12 सितंबर से प्री – ऑर्डर शुरू किया गया है। अगर आप इस फोन को शॉप या फिर apple के ऑफिशल वेबसाइट से खरीदना चाहते हैं तो यह फोन 19 सितंबर तक भारत में Available हो जाएगा। वहीं अगर हम इसके प्राइस की बात करें तो इसमें आपको चार तरह के प्राइस देखने को मिल जाते हैं।

 

1. 8GB Ram + 128 GB Storage की कीमत फ्लिपकार्ट पर ₹112,900 रुपए देखने को मिल जाती है। 

 

2. 8GB Ram + 256 GB Storage की कीमत क्रोमा पर ₹119,900 रुपए रखी गई है।

 

3. 8GB Ram + 512 GB Storage की कीमत अमेजॉन पर ₹139,900 रुपए है। 

 

4. 8GB Ram + 1 TB Storage की कीमत अमेजॉन पर ₹159,900 रुपए रखी गई है। 

डिस्क्लेमर: इस पोस्ट में दी गई सभी जानकारी ऑनलाइन और रिपोर्ट से ली गई है। आने वाले समय में iPhone 16 pro के फीचर्स और कीमत में बदलाव हो सकता है। कृपया इस फोन को खरीदने से पहले एप्पल के ऑफिसियल वेबसाइट पर या फिर अपने नजदीकी सेल्स शॉप पर जाकर एक बार चेक जरूर करें।

Leave a Comment