iPhone 17 Air लॉन्च: सबसे स्लिम डिज़ाइन और दमदार फीचर्स

Apple ने अपना नया iPhone 17 air लॉन्च कर दिया है। जो दिया का सबसे स्लिम स्मार्टफोन माना जा रहा है। इस फोन में Apple A19 Pro का चिपसेट और 8GB RAM मिल जाता है। और इसमें 3149mAh की बैटरी और 20W का फास्ट चार्जिंग मिल जाएगा।

iPhone 17 air
इसमें 48MP का प्राइमरी कैमरा और 18MP का सेल्फी कैमरा देखने को मिल जाएगा। जो 4K वीडियो रिकॉर्डिंग भी सपोर्ट करता है। और साथ ही इसमें IP68 रेटिंग दी गई है। जो फोन को धूल और पानी से सुरक्षित रखता है। तो आइए जानते है। इसके सारे फिचर्स

Design & Build

iphone 17 air की साइज की बात करें तो यह फोन Height 156.2 mm, Width 74.7 mm, Thickness 5.64 mm, Weight165 grams के साथ आता है। जो देखने में काफी स्लिम और हल्का लगता है।
iphone 17 air

बैक पैनल की बात करे तो यह फोन Ceramic Shield 2 से बना है। जो गुड लुकिंग के साथ – साथ काफी मजबूत भी है। साथ ही यह फोन IP68 रेटिंग के साथ आता है। जो आपके फोन को धूल और पानी से सुरक्षित रखता है।

Display

iPhone 17 air में आपको 6.5 इंच का Super Retina XDR OLED डिस्प्ले मिल जाएगा। जो इसकी ब्राइटनेस और कलर क्वालिटी को और भी जबरदस्त बना देता है।

iphone 17 air

1260×2736 px (FHD+) रिजॉल्यूशन और 120Hz का रिफ्रेश रेट मिल जाएगा जिससे स्क्रोलिंग करने में और गेमिंग खेलने में काफी स्मूथ चलता है। और इस फोन के चारों तरफ Bezel – Less डिजाइन मिल जाएगी जिससे इसका लुक और भी प्रीमियम लगने लगता है।

Performance

iphone 17 air के अंदर Apple A19 Pro का पावरफुल चिपसेट मिल जाता है। जो हाई परफॉर्मेंस और Better Power Efficiency के साथ डिजाइन किया गया है। इस चिपसेट से हैवी गेमिंग, 4K वीडियो एडिटिंग और मल्टीटास्किंग आसानी से किया जा सकता है। और इसके साथ इसमें Hexa Core (Dual Core + Quad core) मिल जाएंगे।

iphone 17 air

वहीं अगर हम रैम की बात करें तो इसमें आपको 8GB रैम देखने को मिल जाता है। जिससे आप कोई भी टास्क स्मूथली कर सकते हैं। साथ ही इसमें आपको iOS v26 मिल जाता है। जो इस फोन को और भी पावरफुल बना देता है।

Camera

iphone 17 air में आपको सिंगल कैमरा सेटअप मिल जाएगा। लेकिन यह सिंगल कैमरा बहुत ही पावरफुल है। इसमें आप प्रोफेशनल लेवल का फोटोग्राफी कर सकते हैं। इसमें आपको 48MP का प्राइमरी कैमरा मिल जाता है।

iphone 17 air

इसमें 10x Digital Zoom और 2X का Optical zoom देखने को मिल जाता है जिससे आप कोई भी फोटो या वीडियो क्लियर कैप्चर कर सकते हैं। इसके अलावा इसमें आपको LED Flash सपोर्ट देखने को मिल जाएगा जिससे आप रातों को रोशनी के लिए और अच्छी क्वालिटी का 4k वीडियो रिकॉर्डिंग या फिर फोटो क्लिक करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

Front Camera

iphone 17 air में आपको 18MP 18 MP Wide Angle Lens देखने को मिल जाएगा। जिससे आप Group सेल्फी और Wide शॉर्ट्स आऊसानी से क्लिक कर सकते हैं। और इसके साथ इसमें आपको Retina फ्लैशलाइट देखने को मिल जाएगा। जिससे आप रात के टाइम क्लियर फोटो क्लिक कर पाएंगे। इस फोन से आप 4K वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर सकते हैं और साथी इसमें आपको AI ऑप्टिमाइजेशन का ऑप्शन मिल जाएगा।

Battery & Charging

iphone 17 air में आपको 3149 mAh की बैटरी मिल जाएगी। जिसे आप पूरे दिन तक आसानी से चला सकते हैं। इसके अलावा इसमें 20W का फास्ट चार्जिंग मिल जाता है। जो 30 मिनट के अंदर 50% तक चार्ज कर देता है। साथ ही इसमें USB Type-C port मिल जाता है। जिससे आप डेटा ट्रांसफर और चार्जिंग कर सकते हैं।

Connectivity & Storage

iphone 17 air में आपको ड्यूल सिम कार्ड का ऑप्शन मिल जाएगा जिसमें आप दोनों slot में eSIM लगा सकते हैं। इसके साथ इसमें 5G सपोर्ट मिल जाता है। जिससे आप फास्ट इंटरनेट का इस्तेमाल कर पाएंगे। वहीं अगर हम स्टोरेज की बात करें तो इसमें आपको 256GB, 512GB, 1TB स्टोरेज का ऑप्शन मिल जाएगा।

Price & Availability

एप्पल ने 12 सितंबर से प्री – ऑर्डर शुरू कर दिया है। अगर हम इसकी प्राइस की बात करें। तो इसमें 256GB की कीमत 1,19900 रुपए, 512GB की कीमत 1,39900 रुपए और 1TB की कीमत 1,59900 रुपए रखी गई है।

वहीं अगर हम इसके कलर की बात करें तो इसमें Sky Blue, Light Gold, Cloud White और Space Black देखने को मिल जाएंगे। अगर आप इस फोन को खरीदने की सोच रहे हैं। तो यह फोन आपको 19 सितंबर से Amazon, Flipkart और apple के ऑफिशल वेबसाइट से खरीद सकते हैं।

डिस्क्लेमर: इस पोस्ट में दी गई सभी जानकारी ऑनलाइन और रिपोर्ट से ली गई है। आने वाले समय में इस फोन के फीचर्स में कोई भी बदलाव हो सकता है। तो कृपया इस फोन को लेने से पहले आप इनके ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर एक बार चेक जरूर करें।

Leave a Comment