Vivo ने अपना नया और सस्ता स्मार्टफ़ोन vivo Y31 5G फ़ोन को लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफ़ोन की शुरुआती कीमत ₹14,499 रुपये रखी गई है। इसमें 6500 mAh की बड़ी बैटरी और 44W का फ़्लैश चार्जिंग मिल जाता है।
Performance
vivo Y31 5G में आपको Snapdragon 4 Gen का पावरफुल चिपसेट देखने को मिलेगा जो 2 high – performance कोर के साथ आता है जिसमें (2.2 GHz, Dual Core + 1.95 GHz, Hexa Core) मिल जाता है। जो डेली यूज़ और मल्टीटास्किंग के लिए स्मूद चलता है।
वहीं अगर हम रैम की बात करें तो इसमें आपको 4GB और 6GB रैम मिल जाएगा। अगर आप सोशल मीडिया, वीडियो कॉलिंग और मल्टीटास्किंग करते हैं। तो आप 4GB रैम वाले स्मार्टफ़ोन को यूज कर सकते हैं। लेकिन अगर आप थोड़ा हैवी गेमिंग और बेहतर मल्टीटास्किंग करना चाहते हैं। तो आप 6GB रैम वाले स्मार्टफ़ोन को यूज कर सकते हैं।
Display
Vivo Y31 5G में आपको 6.68 इंच का बड़ा LCD डिस्प्ले मिलता है। जो 120Hz रिफ़्रेश रेट के साथ आता है। जिससे स्क्रॉलिंग करने में काफ़ी स्मूद होता है। इसमें 720 × 1608 px (HD+) और Bezel-less + Punch-hole डिस्प्ले देखने को मिल जाएगा। साथ ही इसमें आपको 1000 nits की HBM Brightness और 264 ppi पिक्सेल डेंसिटी देखने को मिलेगी। और इस फ़ोन में आपको डिस्प्ले प्रोटेक्शन भी मिलता है।
Design
यह स्मार्टफोन 8.39 mm पतला आता है और इसके वजन की बात करे तो इसमें बड़ी बैटरी दी गई है जिससे इसका वजन 209 ग्राम का हो जाता है। वहीं इसके बैक पैनल की बात करे तो इसमें आपको प्लास्टिक का बैक पैनल मिल जाएगा। और यह फ़ोन IP68 / IP69 रेटिंग के साथ आता है। जो इस फ़ोन को 1.5 मीटर पानी के गहराई में 30 मिनट तक सुरक्षित रख सकता है। साथ ही इसमें Dust proof + Shock proof मिलता है। जो इस को पानी – धूल और गिरने पर भी डैमेज होने से बचाता है।
Back camera
Vivo Y31 5G में 50MP का वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा दिया गया है। जो इस बजट के हिसाब से काफ़ी बेहतर माना जाता है। जिसमे आप Full HD वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं। और इसमें 0.08 MP का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। जो सिर्फ डेप्थ और AI effects के लिए यूज किया जाता है। साथ ही इसमें LED फ़्लैश और Aura लाइट देखने को मिल जाता है।
Front Camera
अगर हम फ्रंट कैमरे की बात करें तो इसमें आपको 8MP का वाइड एंगल लेंस मिलेगा। जो जो सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए ठीक – ठाक माना जाता है। साथ ही इसमें आप Full HD वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं। अगर आप फोटो / वीडियो और डेली सोशल मीडिया यूज करते हैं। तो यह फोन बजट के हिसाब से बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।
Battery
vivo y31 5g में आपको 6500 mAh पावरफुल Li-ion बैटरी मिलेगी। जिसे एक बार फुल चार्ज करने पर आप पूरे दिन तक आसानी से चला सकते हैं। वहीं चार्जिंग की बात करें तो इसमें आपको 44W का फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। जो लगभग 38 मिनट के अंदर 50% तक इस फोन को चार्ज कर सकता है। जबकि इस बजट में किसी दूसरे स्मार्टफ़ोन में ऐसा फीचर जल्दी देखने को नहीं मिलता।
Price & availability
vivo y31 5g लेटेस्ट Android 15 के साथ आता है। जिसमें आपको Funtouch OS Custom UI देखने को मिल जाएगा। इस स्मार्टफ़ोन को 13 सितम्बर 2025 को लॉन्च किया गया है। अगर हम Vivo Y31 5G की क़ीमत की बात करें तो 4 GB + 128 GB की कीमत ₹14,499 रुपये और 6 GB + 128 GB की कीमत ₹16,499 रुपये amazon पर मिल जाएगी।
डिस्क्लेमर: इस पोस्ट में दी गई सभी जानकारी ऑनलाइन और रिपोर्ट्स से लिया गया है। आने वाले समय में इस फोन के कीमत और फीचर्स में बदलाव हो सकता है। कृपया इस फोन को खरीदने से पहले आप इनके ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर एक बार जरूर चेक करें।